Skip to content
30 items
Activating this element will cause content on the page to be updated.

Swayam Prabha (PMeVIDHYA) For Teachers and Students (शिक्षकों और विद्यार्थियों हेतु स्वयं प्रभा कार्यक्रम ) आप इसको फॉलो भी कर सकते है जिससे इससे सम्बंधित अन्य ऑनलाइन कार्यक्रम आपको प्राप्त हो जायेंगे )

स्वयं प्रभा (PMeVIDHYA)के इस कार्यक्रम को कैसे प्रयोग करें - ( इस ऑनलाइन Module में आपको 3 फॉर्म रजिस्ट्रेशन , फीडबैक व क्रियान्वयन फॉर्म मिलेंगे ) 1. सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें जिससे यह सुनिश्चित हो जायेगा कि यह Module आपके पास पहुँच गया है | 2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के उपरांत आप पूरे कार्यक्रम को देखें तथा आपको 2 विडियो भी दिए गए हैं प्रथम DTH फ्री टू होम में फ्रीक्वेंसी को कैसे सेट करें क्यों की हमारे ज्यादातर बच्चों के घर यही सर्विस हैं तथा आपको अन्य सर्विस के चैनल नंबर भी दिए गए हैं जिसमे स्वयं प्रभा के 23-34 ( PMeVIDHYA कक्षा 1 -12 ) नंबर चैनल आते हैं , दूसराः विडियो मोबाइल से स्वयं प्रभा की वेबसाइट को देखना और कब कौन सा कार्यक्रम आयेगा, की जानकारी प्राप्त करना | 3. क्रियान्वयन फॉर्म का प्रयोग तब करें जब आप अपने विद्यालय के बच्चों को इस कार्यक्रम के बारे में बता दें तथा बच्चों के स्वयं प्रभा कार्यक्रम के प्रयोग की एक फोटो भी अपलोड करें |

Items